बिग बॉस तेलुगू 7 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इसे नागार्जुन होस्ट करते हैं. ग्रैंड प्रीमियर के दिन विजय देवरकोंडा फिल्म खुशी को प्रमोट करने शो में पहुंचे थे.
देवरकोंडा ने स्टार एक्टर नागार्जुन संग स्टेज शेयर किया. फिल्म खुशी के बारे में बात की. स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी. इसके बाद बड़ी ही मजेदार चीज हुई.
नागार्जुन ने विजय से अपनी एक्स बहू समांथा के बारे में पूछा. उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर कहा- आपकी हीरोइन समांथा कहां हैं?
जवाब में विजय ने कहा कि समांथा अभी अमेरिका में फिल्म खुशी के प्रमोशन और अपनी बीमारी (Myositis) के ट्रीटमेंट के लिए गई हुई हैं.
विजय ने बताया कि समांथा दो दिनों में देश लौट रही हैं. वापस आने के बाद एक्ट्रेस उन्हें प्रमोशन में जॉइन करेंगी. नागार्जुन ने विजय-समांथा को अच्छा एक्टर बताया.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि समांथा जानबूझकर नागार्जुन के शो पर नहीं गई थीं. अब सच क्या है वो तो एक्ट्रेस ही बेहतर बता सकती हैं.
फिल्म खुशी में विजय देवरकोंडा की जोड़ी समांथा संग बनी है. ये रोमांटिक ड्रामा 1 सितंबर को रिलीज हुई है. इसे लोगों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है.
समांथा की 2017 में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या से शादी हुई थी. दोनों की ये लव मैरिज थी. 2021 में उनका तलाक हो गया था.
समांथा और नागा का अलग होना फैंस को झटका दे गया था. इस टूटे रिश्ते से उभरने में एक्ट्रेस को काफी टाइम लगा. हालांकि अब वो मूवऑन कर चुकी हैं.