शादी पर चैतन्य-शोभिता की मस्ती, मटके में ढूंढी अंगूठी, दूल्हा-दुल्हन में से किसकी हुई जीत?

6 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी आखिरकार हो गई है. इस शादी की चर्चा काफी वक्त से हो रही थी और अब इससे कई फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं.

चैतन्य-शोभिता की मस्ती

चैतन्य और शोभिता ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. अब दोनों की अंगूठी ढूंढने की रस्म का वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में कपल मटके में अंगूठी ढूंढने की कोशिश कर रहा है. शोभिता इस नोकझोंक भरे खेल को खूब एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि अंत में जीत पति चैतन्य की होती है, जिससे एक्ट्रेस शॉक रह जाती हैं.

चैतन्य और शोभिता की ये मस्तीभरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. कपल की खुशी में फैंस भी खुश हो रहे हैं. यूजर्स ने दोनों को क्यूट बताया है.

इसके अलावा शादी की कई इनसाइड फोटोज भी इंटरनेट पर छाई हुई है. डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी शोभिता और चैतन्य की शादी भी पहुंचे थे. उन्होंने दुल्हन संग पोज भी किया.

एक और फोटो में शोभिता और चैतन्य को एक और रस्म करते देखा जा सकता है. इसमें दुल्हन के हाथ में एक परात है, जिसे वो दूल्हे के सिर पर पलट रही हैं. उनके आपपास के सभी मेहमान और पुजारी हंस रहे हैं.

कपल का शादी एक बाद का लुक भी वायरल हो रहा है. इसमें शोभिता को लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट साड़ी पहने और गले में माला डाले देखा जा सकता है. वहीं चैतन्य ऑफ व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को एक और फोटो में रोमांटिक पोज करते देखा जा सकता है. दोनों की शादी 4 दिसंबर को हुई थी. उन्हें चाहनेवालों से ढेरों बधाई मिल रही हैं.