8 Aug 2024
Credit: Naga Chaitanya
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने अपनी लव लाइफ शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है. पिता नागार्जुन अक्कीनेनी ने कपल को बधाई देते हुए फोटोज शेयर कीं.
साथ ही बताया कि आखिर आज यानी 8 अगस्त 2024 का ही दिन नागा और शोभिता ने सगाई करने का क्यों चुना. बता दें कि 8 नंबर इन्फिनिटी का महत्व बताता है.
8 तारीख, 8वां महीना और 2024 का अगर टोटल करें तो वो भी 8 ही आता है. ऐसे में नागा और शोभिता, अपनी सगाई का दिन स्पेशल रखना चाहते थे.
कपल का प्यार इन्फिनिटी तक रहे. नागार्जुन ने भी जो पोस्ट शेयर की, उसमें लिखा- 8.8.8, इन्फाइनाइट प्यार की शुरुआत आज यानी 8 तारीख से हो चुकी है जो अपने आप में एक इन्फिनिटी साइन है.
बता दें कि नागा और शोभिता से पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी 8 नंबर को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कपल की गाड़ी के नंबर तक में 8 नंबर है.
सिर्फ यही नहीं, आलिया के कलीरों में भी 8 नंबर यानी इन्फिनिटी साइन बना था. सगाई की अंगूठी में रणबीर ने इन्फिनिटी साइन गुदवाया था.
आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रणबीर, इस साइन को इन्फिनिटी मानते हैं, इसलिए दोनों के लिए ये नंबर काफी खास है. कहना गलत नहीं होगा कि नागा और शोभिता भी आलिया-रणबीर के नक्शेकदम पर हैं.