पत्नी शोभिता को नहीं आती कुकिंग, करती हैं नखरे, नागा चैतन्य बोले- बेसिक चीजें...

22 Mar 2025

Credit: Naga And Sobhita

कुछ महीनों पहले ही साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने दूसरी शादी की है. सामंथा रुथ प्रभु को तलाक देने के बाद नागा ने शोभिता धुलिपाला को डेट किया.

नागा ने कही ये बात

कुछ साल डेटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में तस्वीरें काफी वायरल रहती हैं. हाल ही में दोनों ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले.

Vogue संग बातचीत में नागा ने बताया कि शोभिता को खाना पकाना नहीं आता है. उन्हें सिर्फ कॉफी और हॉट चॉकलेट बनाना आता है. 

नागा ने बताया कि हम दोनों में से वैसे कोई भी अच्छी कुकिंग नहीं करता है. शोभिता ने कहा कि नागा हर रोज रात में हॉट चॉकलेट बनाते हैं. 

नागा ने इसपर कहा कि ये कुकिंग के अंडर में नहीं आता. हॉट चॉकलेट और कॉफी बनाना कुकिंग नहीं होती है. बेसिक ह्यूमन स्किल है खाना पकाना जो तुम्हें नहीं आता.

साथ ही नागा ने बताया कि जब भी शोभिता बीमार होती हैं तो वो काफी ड्रमैटिक हो जाती हैं. काफी नखरे दिखाती हैं. नागा को उन्हें संभालना पड़ता है.