29 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्टर नागा चैतन्य अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 8 अगस्त को उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग चोरी-चुपके सगाई की थी.
अब अपनी शादी के प्लान पर एक इवेंट में बात की है. चैतन्य की ये दूसरी शादी है. उन्होंने पहले एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु संग ब्याह किया था. दोनों का तलाक 2021 में हुआ.
कुछ दिन पहले नागा चैतन्य ने अपने क्लोदिंग ब्रांड को लॉन्च किया है. इससे जुड़ी एक वीडियो भी उन्होंने शेयर की थी, जिसमें एक्टर को दूल्हे के लिबास में देखा गया.
एक्टर के इस रूप को देखकर फैंस कन्फ्यूज हो गए थे. एक इवेंट में इसे लेकर उनसे सवाल किया गया, तो चैतन्य ने अपने वेडिंग प्लान का खुलासा कर दिया.
शोभिता संग शादी पर एक्टर ने कहा, 'आप सोच सकते हैं कि ये मेरी शादी का काउंटडाउन जैसा है. शादी उन लोगों के बारे में है जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.'
'बहुत बड़ी शादी होना जरूरी नहीं है लेकिन लोग कल्चर और ट्रेडिशन को अपने दिमाग में रखें, ऐसी शादी मैं चाहता हूं.'
कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि चैतन्य और शोभिता राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. एक्टर ने इस अफवाह को खारिज करते हुए कहा कि अभी कुछ भी पक्का नहीं है. वो जल्द डिटेल्स शेयर करेंगे.