30 APR 2024
Credit: Instagram
साउथ स्टार नागा चैतन्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं.
समांथा रुथ प्रभु संग तलाक और शोभिता धुलिपाला संग रिश्ते को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहते हैं.
अब एक्टर का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप में टू टाइमिंग करने की बात कबूली है.
एक्टर से पूछा गया था- क्या कभी उन्होंने टू टाइमिंग की है. नागा बोले- जिंदगी में हर किसी को हर चीज का एक्सपीरियंस करना चाहिए.
तब जाकर आप ग्रो करते हो और चीजों को फिगर आउट करते हो. मैंने सभी चीजों को एक्सपीरियंस किया है. अब सेटल होने का वक्त है.
नागा ने ये बयान अपनी फिल्म के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में दिया था. तब समांथा और उनकी शादी हो चुकी थी.
नागा और समांथा ने 2017 में शादी की थी. फिर 2021 में शादी के चार साल बाद उनका तलाक हो गया था.
अटकलें हैं समांथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्या एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इसे कंफर्म नहीं किया है.
नागा और समांथा की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. उनके तलाक ने फैंस का भी दिल तोड़ा था. फिलहाल दोनों मूवऑन कर चुके हैं.