सुपरस्टार का बेटा, पहले हुआ तलाक फिर आई अफेयर की खबर, दूसरी शादी पर सामने आया सच

16 सितंबर 2023

Photos: Instagram

पॉपुलर साउथ इंडियन एक्टर नागा चैतन्य अपने तलाक और फिर अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों खबर यह भी आई थी कि नागा दूसरी शादी करने वाले हैं.

दूसरी शादी करेंगे नागा?

पर अब इसपर सच सामने आया है. कहा जा रहा था कि नागा, शोभिता धूलिपाला से नहीं बल्कि बिजनेसवुमन से दूसरी शादी करेंगे. 

पर अब सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि नागा को लेकर आने वाली सभी खबरें झूठ हैं. वह शादी नहीं कर रहे हैं. हालांकि, नागा की ओर से किसी भी खबर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. 

सूत्र ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा- नागा कोई दूसरी शादी नहीं कर रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यह न्यूज बहुत तेजी से फैल रही है. 

"मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि जितनी भी खबरें आ रही हैं सब की सब बेसलेस हैं."

"एक तेलुगू वेबसाइट ने यह खबर फैलानी शुरू की थी, जिसके बाद सब जगह ये लग गई. मैंने उनसे कहा कि आर्टिकल में चीजें ठीक करो, पर उन्होंने नहीं किया."

बता दें कि नागा, सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं. इनकी शादी सामंथा रूथ प्रभु से साल 2017 में हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

इसके बाद नागा का नाम शोभिता से जुड़ा. दोनों को कई बार साथ में पार्टी करते, वेकेशन करते और यहां तक कि फैमिली लंच-डिनर पर भी देखा गया.

पर नागा और शोभिता दोनों की ओर से अफेयर की बात पर कहा गया कि वो सिर्फ दोस्त हैं. उससे ज्यादा कुछ नहीं हैं.