24 April 2024
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्हें लेकर खबरें हैं कि एक्टर शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं.
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि एक्स वाइफ समांथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य को शोभिता धुलिपाला में नया प्यार मिल गया है.
हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया. लेकिन अब दोनों ने एक ही लोकेशन से अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस का मानना है कि दोनों साथ में ही हैं.
नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जीप में बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की. उनकी फोटो में चारों तरफ जंगल ही नजर आ रहा है. जीप मैं बैठकर एक्टर सनसेट एन्जॉय करते दिखे.
नागा चैतन्य से पहले शोभिता धुलिपाला भी जंगल में वाइल्डलाइफ का लुत्फ उठाती दिखीं.
फैंस को दोनों की तस्वीरों का बैकग्राउंड एक जैसा लगा. एक तस्वीर में एक्ट्रेस भी जीप में बैठी सनसेट एन्जॉय करती दिखीं, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया.
फैंस कपल की तस्वीरों पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या वो लोग एक साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं?
नागा चैतन्य की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी. लेकिन फिर 4 साल बाद 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.