'मैं इंडस्ट्री में काम नहीं करने देता' रैपर ने प्यार के लिए रखी शर्त, सुनकर उड़े एक्ट्रेस के होश

4 July 2024

Credit: Instagram

फेमस रैपर नैजी इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं और हर दिन उन्हें लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है.

नैजी को चाहिए ऐसी गर्लफ्रेंड 

हाल ही के एपिसोड में नैजी को पौलमी दास के साथ रिलेशनशिप पर बात करते देखा गया. नैजी ने पौलमी से उनके ब्रेकअप की वजह पूछी. एक्ट्रेस ने कहा कि 'वो चाहता था कि मैं जॉब छोड़ दूं.' 

'मुझे अपने काम से प्यार था. इसलिए मैंने जॉब नहीं छोड़ी.' इस पर नैजी कहते हैं  कि 'अगर उसकी जगह मैं होता, तो शायद मैं भी यही कहता. मेरा मानना है कि मैं अपने पार्टनर से काम क्यों कराऊं.'

आगे रैपर ने कहा- पता है मैं अपनी पार्टनर को प्रिसेंस की तरह रखता. मैं उसको बोलता जो काम आ रहा है. वो मत करो, जो काम हम दोनों समझ के डिसाइड करेंगे, वो करो. 

'लाइक कैमियो और बिग ब्रांड डील. उसको फोकट में इंडस्ट्री में काम नहीं करने देता. बस ऐसे ही काम कर रहे हो. सबसे मिल रहे हो. मैं उसको थोड़ा चूजी होने के लिए बोलता.' 

'मैं कहता कि जॉब छोड़ दो'. नैजी कहते हैं कि 'हर मर्द सोचता है कि कितना भी मैं सोच लूं कि औरत को आजाद रखना है. उनको उनका हक मिलना चाहिए.'

'फिर भी ये ख्याल आता है कि ये रिवाज है. बहुत सालों से ऐसा होता आ रहा है. अचानक से इसे नहीं बदल सकते हैं. मेरी जिंदगी में कई फीमेल फ्रेंड्स थीं, जिन्हें मैंने कंट्रोल करने की कोशिश की.' 

'पर फिर मुझे एहसास हुआ.' रैपर की बातों से पौलमी काफी हैरान नजर आईं. नैजी और वो आगे बात करते कि इतने में बिग बॉस ने एलिमिनेशन अनाउंस कर दिया और एक्ट्रेस घर से बाहर हो गईं.