कान्स 2023 के रेड कारपेट पर बॉलीवुड हसीनाओं ने कहर बरपा रखा है. नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी धमाकेदार डेब्यू किया.
कान्स में छाईं मौनी रॉय
कान्स 2023 में मौनी रॉय ने अपने लुक्स से फैंस को घायल कर दिया है. उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
मौनी ने इंस्टा पर अपने दो सुपर अमेजिंग लुक्स को शेयर किया है. सबसे पहले मौनी ने पहना वन साइड यैलो ऑफ शोल्डर गाउन.
इस ड्रामेटिक गाउन में एक्ट्रेस ने हुस्न का जलवा बिखेरा. ब्लैक सनग्लासेज, चंकी नेकपीस के अलावा उन्होंने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की.
मौनी ने लुक को सिंपल रखा. कान्स में टशन मारते हुए मौनी का ये अंदाज फैंस को कातिलाना लगा है.
फैंस को मौनी का डेब्यू लुक किलर लगा. कईयों ने यैलो गाउन में मौनी को सनशाइन बताया. फैंस ने हार्ट, फायर इमोजी पोस्ट किए.
अब बात करते हैं एक्ट्रेस के सेकंड लुक की. उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक फिशकट गाउन पहना. इस लुक में मौनी को जो भी देखे बस देखता ही रह जाए.
नीट पोनीटेल, न्यूड मेकअप और ब्लैक सनग्लासेज के साथ उन्होंने इस किलर लुक को कंप्लीट किया.
मौनी का ऑल ब्लैक लुक फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रहा है. यूजर्स ने मौनी को रियल डीवा बताया है.
वैसे कान्स में जहां ऐश्वर्या को उनके लुक्स पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. वहीं मौनी ने सबको इंप्रेस कर डाला है.