24 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

9 साल बड़े बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी 'टीवी की नागिन' तेजस्वी? बोलीं- पापा से पूछो

शादी करेंगे तेजस्वी-करण

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों की दोस्ती की शुरुआत बिग बॉस 15 में हुई थी.

 धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदली और शो खत्म होने के बाद दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया. 

करण और तेजस्वी को अकसर साथ घूमते-फिरते स्पॉट किया जाता है. कुछ दिन पहले इनके ब्रेकअप की अफवाह उड़ी थी. 

ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों को कई बार साथ देखा गया, जिससे ये साफ हो गया कि करण और तेजस्वी के बीच सब ठीक है. 

कई बार दोनों की वेडिंग को लेकर भी चर्चा होती है. अब वहीं एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी प्रकाश से शादी को लेकर सवाल किया गया. 

शादी की अफवाहों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, इस तरह की खबरों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं इस बारे में क्या बोलूं. पापा से पूछ लो. 

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जस्सी गिल के पंजाबी म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. 

दोनों ही पंजाबी इंडस्ट्री में काम करना चाहता हैं. तेजस्वी-करण का कहना है कि पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन कलाकार हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं. 

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को भी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है.