पति की गोद में बैठकर एक्ट्रेस ने किया Liplock, ट्रोल्स बोले- हनीमून खत्म नहीं हुआ

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 मार्च 2023 को टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने सपनों के राजकुमार चिराग बाटलीवाला से शादी की थी.

एक्ट्रेस का पति संग Liplock

एक्ट्रेस की शादी एक बड़े फेस्ट की तरह थी. गोवा में बैचलरेट से शुरू हुआ सेलिब्रेशन सेशल्स में उनके हनीमून पर जाकर खत्म हुआ.

उनकी शादी को 4 महीने हो गए हैं. लेकिन कपल का रोमांस अभी भी जारी है. एक-दूजे से आज भी उनकी नजरें नहीं हटती हैं.

कृष्णा ने इंस्टा पर पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. पति की बाहों में एक्ट्रेस सुकून के पल बिता रही हैं.

कृष्णा अपने पति की गोद में बैठी हैं. वो कॉफी का मजा ले रही हैं. दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं.

वीडियो में कपल रोमांटिक होते हुए दिखा. कृष्णा और चिराग ने लिपलॉक किया. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- सुकून.

दोनों की इस सिजलिंग केमिस्ट्री को देखकर फैंस ने उनकी तारीफ की है. हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.

कृष्णा और उनके पति को कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया है. यूजर ने लिखा- मुझे ये बताओ नेवी में काम करने वालों को इतनी छुट्टी कैसे मिलती है?

दूसरे शख्स ने दोनों को ऑन कैमरा लिपलॉक करने पर ट्रोल किया है. किसी ने लिखा- क्यों अपने रोमांटिक मोमेंट्स को ऑफ कैमरा नहीं रखते हो?

किसी ने लिखा- इनका कुछ काम नहीं है. यूजर का कहना है- इनका हर वक्त रोमांस ही चलता है और कुछ नहीं आता इन्हें. लोगों का कहना है इनका हनीमून अभी खत्म नहीं हुआ.

कृष्णा कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. इनमें नागिन, ये है मोहब्बतें, हसरतें, शुभ शगुन, ये है चाहतें जैसे शोज शामिल हैं.