नागिन 6 के बाद अब नागिन का सीजन 7 भी आने को तैयार है. शो का नया प्रोमो सामने आया है. हर कोई जानना चाहता है कि टीवी की नई नागिन कौन है.
सामने आया नागिन 7 का प्रोमो
इस प्रोमो में नई नागिन चलकर भगवान शिव की मूर्ति के पास जा रही है. वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा नहीं दिख रहा है.
ऐसे में कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि आखिर नई नागिन कौन है. कई फैंस का कहना है कि ये प्रियंका चहर चौधरी हैं.
तो कुछ का मानना है कि सीरियल 'गुम है किसी के प्यार' की एक्ट्रेस आयेशा सिंह इस रोल को निभा रही हैं.
यूजर्स की बहस के बीच सूत्रों की मानें तो प्रियंका चहर चौधरी ही नागिन 7 की नई नागिन हैं.
हालांकि अभी इस बात को चैनल और एक्ट्रेस में से किसी ने भी ऑफिशियल रूप से कंफर्म नहीं किया है.
प्रियंका को इससे पहले फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 16 में देखा गया था. शो में उनके दोस्त और को-स्टार अंकित गुप्ता भी थे.
प्रियंका को अपने टीवी सीरियल 'उड़ारियां' से फेम मिला था. इसमें उन्होंने तेजो नाम की लड़की का किरदार निभाया था.
अगर प्रियंका के नई नागिन होने की खबर सच्ची है तो देखना होगा कि वो अपने नए रोल में क्या कमाल करके दिखाती हैं.