सेट से धक्का देकर निकाला, TMKOC से पॉपुलर होने के बावजूद एक्ट्रेस ने किया स्ट्रगल

28 सितंबर 2023

फोटो- सुरभि चंदना इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना 'इश्कबाज' से पॉपुलर हुईं. पर क्या आप जानते हैं कि यह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी नजर आ चुकी हैं.

पॉपुलर एक्ट्रेस हैं सुरभि

जेठालाल संग सुरभि ने स्वीटी का रोल प्ले किया था. एक साल शो में काम करने के बावजूद, इन्हें पॉपुलैरिटी नहीं मिली.

TMKOC में आईं नजर

इसके बाद 'एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी' में भी कैमियो रोल निभाया. 'कुबूल है' में भी नजर आईं. पर 'इश्कबाज' से पहचान मिली.

'कुबूल है' का रहीं हिस्सा

सुरभि ने बताया था कि 'इश्कबाज' मिलने के बाद भी उन्हें एक साल तक स्ट्रगल करना पड़ा था. 

'इश्कबाज' के बाद भी करना पड़ा स्ट्रगल

सुरभि के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आए. एक इंटरव्यू में सुरभि ने बताया था कि वह मेकअप करवा रही थीं, इतनी देर में मेकर्स से उन्हें फोन आया कि वह टीवी कमर्शियल का हिस्सा नहीं हैं. वह जा सकती हैं. 

जीवन में आए उतार-चढ़ाव

जब सुरभि ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें धक्के मारकर निकाला गया. बेइज्जती महसूस हुई, पर एक्ट्रेस ने खुद को समझाया.

सुरभि का छलका दर्द

आज सुरभि ऊंचाइयां छू रही हैं. खबरें आ रही हैं कि सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में यह धूम मचाने वाली हैं. 

BB17 में आएंगी नजर!