अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' याद है? अगर ये फिल्म याद है, तो ‘ना कजरे की धार’ गाने से फेमस हुईं एक्ट्रेस पूनम झावर भी याद होंगी.
'मोहरा' फिल्म का ‘ना कजरे की धार’ गाना आज भी लोगों की जुंबा पर रहता है. इस गाने में सुनील शेट्टी संग पूनम झावर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
इस गाने ने एक्ट्रेस को पॉपुलर जरूर बनाया, लेकिन इससे उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा फायदा नहीं मिला. 'मोहरा' के बाद वो 'दीवाना हूं मैं तेरा' और 'जियाला जैसी फिल्मों में दिखीं.
पर इन फिल्मों में वो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जादू नहीं चला पाईं. इसके बाद वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गुम हो गईं.
लंबे समय ब्रेक के बाद 2012 में पूनम झावर को 'ओह माय गॉड' फिल्म में देखा गया था. अक्षय कुमार स्टारर मूवी में एक्ट्रेस ने गोपी मैया नाम की एक साध्वी का रोल अदा किया था.
एक इंटरव्यू के दौरान अपने फ्लॉप करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, मैं स्ट्रगलर लड़की के तौर पर काम नहीं करना चाहती थी. मुझे ऐसे रोल मिल रहे थे, जो मुझे पसंद नहीं थे.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो हर फिल्म में एक सा किरदार नहीं करना चाहती थीं. 'मोहरा' फिल्म से पूनम की इमेज एक सीधी-साधी लड़की की बन गई थी. वो इमेज को तोड़ना चाहती थीं.
इसलिए एक्ट्रेस ने बोल्ड फोटोशूट कराना शुरू किए और फिर धीरे-धीरे वो सुर्खियों में आ गईं. इतने सालों में पूनम काफी बदल गई हैं.
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अकसर अपनी तस्वीरों से फैंस के होश उड़ाती दिखती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो पूनम की आखिरी फिल्म 'आर राजकुमार' थी, जो 2013 में आई थी.
ऐसा कहा जाता है कि अगर 'मोहरा' फिल्म रवीना टंडन की वजह से पूनम को ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिली. अगर रवीना ना होतीं, तो वो बड़ी स्टार होती.
पूनम एक बड़ी स्टार भले ही नहीं सकीं, लेकिन उन्होंने फैशन मॉडल, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, सिंगर, डांसर, एक्टिविस्ट के तौर पर खूब नाम कमाया.