06 June 2025
Credit: Instagram
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' करीब 12 साल पहले रिलीज हुई थी. लेकिन आज भी इस फिल्म का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा है.
फिल्म में रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण और कल्कि केकलां का काम शानदार था. मगर हाल ही में एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने खुलासा किया है कि इस फिल्म में वो कास्ट किए जाने वाले थे.
उन्होंने ये दावा किया है कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने उन्हें फाइनल कर लिया था. लेकिन कास्टिंग एजेंसी की वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा. यहां तक कि फिल्म में दीपिका की कास्टिंग भी उन्हीं की बदौलत हुई.
सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में मुजम्मिल ने कहा, 'अयान मुझे बहुत पसंद करते थे. उन्होंने मुझे कहा था कि वो ये जवानी है दीवानी मुझे ध्यान में रखकर लिख रहे हैं. अयान अक्सर मुझसे कास्टिंग को लेकर पूछते थे.'
'वो कहते थे कि फिल्म में दीपिका या कटरीना कैफ को कास्ट करें. मैंने उन्हें कहा था कि दीपिका इस रोल के लिए सबसे सही रहेंगी. अयान ने मुझे कहा था कि वो मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट भी देंगे.'
मुजम्मिल का आगे कहना है कि वो फिल्म से कास्टिंग एजेंसी के कारण रिप्लेस हुए थे. इसके बाद उनका कनेक्शन अयान मुखर्जी से भी टूट चुका था. मुजम्मिल के मुताबिक उन्हें आदित्य रॉय कपूर वाला किरदार मिलता.
एक्टर ने कहा, 'जब मेकिंग के दौरान कास्टिंग एजेंसी की एंट्री हुई, तब चीजें खराब हो गईं. उनके अपने कुछ एजेंडा थे. मैं अयान से इस बारे में बात करने में अजीब महसूस कर रहा था.'
'मुझे लगा कि मेरा रोल काफी छोटा है या फिर रणबीर और अयान की दोस्ती ने चीजों पर एक अलग प्रभाव डाला.' बता दें, मुजम्मिल ने साल 2007 में फिल्म 'धोखा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
इसी दौरान रणबीर भी सांवरिया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके थे. हालांकि मुजम्मिल का करियर उतना बड़ा नहीं हो पाया जितने की उन्हें उम्मीद थी.