'न सगाई-शादी की, न प्रेग्नेंट हूं', इरिटेट होकर बोलीं बबीताजी, 'दूल्हे' को नहीं रखेंगी सीक्रेट

15 March 2024

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (बबीता जी) की सगाई की फेक न्यूज उड़ी. राज अनादकट संग उनका नाम जोड़ा गया.

मुनमुन ने सगाई पर क्या कहा?

दोनों के गुपचुप सगाई की खबर जैसे ही वायरल हुई राज-मुनमुन ने तुरंत रिएक्ट किया. उन्होंने इसे गलत न्यूज बताया.

अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस झूठी खबर पर पोस्ट लिखा है. साफ कहा ना उनकी सगाई हुई है, ना शादी और ना ही वो प्रेग्नेंट हैं.

मुनमुन ने लिखा- ये फनी है जिस तरह से आग की तरह फेक न्यूज फैली है. फिर घूम फिरकर बूमरैंग की तरह वापस आ रही है.

एक बार फिर बताना चाहूंगी ना ही मेरी सगाई हुई है. ना शादी और ना ही मैं मां बनने वाली हूं.

अगर कभी मैं शादी करूंगी, चाहे वो लड़का मुझे बड़ा हो या छोटा. मैं गर्व के साथ इसे शेयर करूंगी.

ये मेरे बंगाली जीन्स में है. हमेशा प्राउड और बहादुर रहना. अबसे मैं इस फेक न्यूज पर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करने वाली हूं.

मुनमुन ने कहा- लाइफ में और बेहतर चीजों के लिए मूवऑन करूंगी. भगवान काफी दयालु है. जिंदगी खूबसूरत है.