16 MARCH 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. प्रियंका की कजिन मीरा दुल्हन बनीं. वहीं मोहिना कुमारी ने गुडन्यूज दी. जानें और क्या खास हुआ.
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के सगाई करने की खबर आग की तरह फैली. फिर मालूम पड़ा कि ये फेक न्यूज थी.
एक्ट्रेस ने इस झूठी खबर पर पोस्ट करते हुए साफ कहा, ना उनकी सगाई हुई है, ना शादी और ना ही वो प्रेग्नेंट हैं.
एक्ट्रेस पूजा बत्रा इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहती हैं. उन्होंने डायरेक्टर्स से अच्छे प्रोजेक्ट्स में कास्ट करने की गुहार लगाई है.
मीरा चोपड़ा ने 12 मार्च को बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल संग शादी की. प्रियंका-परिणीति-मनारा शादी का हिस्सा नहीं बने थे.
अटकलें हैं उर्फी जावेद फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. उन्होंने निमृत कौर को रिप्लेस किया है.
मोहिना कुमारी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने बेबी बंप दिखाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें वे डांस करती दिखीं.
खबरें थी सिद्धू मूसेवाला की मां ने जुड़वा बच्चों के जन्म दिया है. इस खबर पर सिंगर के पिता ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें.
ऑस्कर्स 2024 में ओपनहाइमर फिल्म को बड़ी जीत हासिल हुई. किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता.
ऑस्कर्स के मंच पर जॉन सीना ने न्यूड पहुंचकर हलचल मचाई. न्यूड लुक में उन्होंने बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड प्रेजेंट किया.