31 July 2025
Photo: Instagram @amitbhatt9507
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो की स्टारकास्ट के बीच भी अच्छा बॉन्ड है.
Photo: Instagram @mmoonstar
मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि सेट पर चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट प्रैंकस्टर हैं. वो उनके साथ खूब मस्ती करते रहते हैं.
Photo: Yogen Shah
एक्ट्रेस ने कहा- अमित इतना बड़ा प्रैंकस्टर है. उसने एक बार मेरे ऊपर नकली सांप डाल दिया था. मैं उस पर इतना चीखी थी.
Photo: Instagram @sony sab
''मैं चप्पल लेकर उसके पीछे भागी थी. ऐसे बहुत सारे किस्से थे. वो जा-जाकर अपनी लाठी से सबको मारता था. लोग हंसने लगते थे.''
Photo: Instagram @mmoonstar
''सेट पर हमारे बीच में ऐसे बहुत सारे छोटे-छोटे मोमेंट्स होते थे. असित मोदी जी भी चंपक को मस्ती में डांटते थे.''
Photo: Instagram @mmoonstar
''वो अमित के प्रैंक करने पर कहते थे- अगर तूने कुछ किया ना, तो मैं तेरे ऊपर बैठ जाऊंगा. तू कुछ करना मत, मैं तुझे बता रहा हूं.''
Photo: Instagram @amitbhatt9507
'तारक मेहता' शो के एक्टर्स के बीच शानदार रिश्ता है. हाल ही में शो को 17 साल हुए हैं. पूरी टीम ने मिलकर जश्न मनाया था.
Photo: Yogen Shah