11 AUG 2025
Photo: Instagram @mmoonstar
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया से दूर थीं. ऐसा क्यों इसकी वजह उन्होंने खुद बताई है.
Photo: Instagram @mmoonstar
मुनमुन ने बताया कि पिछले दिनों वो दर्दभरे पलों से गुजरी हैं. क्योंकि उनकी मां बीमार थीं. एक्ट्रेस उनकी देखभाल में लगी थीं.
Photo: Instagram @mmoonstar
मुनमुन ने साथ ही जिक्र किया कि इस अनचाहे ब्रेक ने उनके मेंटल हेल्थ पर भी काफी असर डाला है.
Photo: Instagram @mmoonstar
मुनमुन ने अपनी फोटो के साथ एक स्टोरी शेयर कर लिखा- मैं पिछले काफी समय से एक्टिव नहीं थी. मेरी मम्मी बीमार हैं. मैं पिछले 10 दिनों से बार-बार अस्पताल जा रही थी.
Photo: Instagram @mmoonstar
अब उनकी तबीयत थोड़ी ठीक हो रही है और जल्दी ही अच्छी हो जाएंगी. प्रोफेशनल काम और अपनी निजी जिंदगी को संभालना काफी थका देने वाला था.
Photo: Instagram @mmoonstar
लेकिन मैं अपने दोस्तों की बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. भगवान बहुत महान हैं.
Photo: Instagram @mmoonstar
मुनमुन का दिया ये अपडेट पढ़ने के बाद फैंस भी उनसे संवेदना जता रहे हैं. हर कोई उनसे हिम्मत रखने की बात कह रहा है.
Photo: Instagram @mmoonstar
बता दें, पिछले दिनों मुनमुन के तारक मेहता शो से एग्जिट लेने की बातें भी सामने आई थीं. वो कई एपसोड्स में दिखाई नहीं दी थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत इसे खारिज करते हुए कोरी अफवाह बताया था.
Photo: Instagram @mmoonstar