बबीता जी-जेठालाल को घूमने की म‍िली सजा, 1 महीने मेकर्स ने घर पर बैठाया, एक्ट्रेस का दावा

19 Aug 2025

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi/mmoonstar

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो 17 साल से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. बीते दिनों मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरें आई थीं.

मुनमुन दत्ता छोड़ेंगी शो?

Photo: Instagram@mmoonstar

हॉरर ट्रैक में मुनमुन दत्ता नजर नहीं आई थीं. उनके ट्रैक से गायब दिखने के बाद लोगों ने कयास लगाए कि एक्ट्रेस ने सालों बाद शो को अलविदा कह दिया है.

Photo: Instagram@mmoonstar

लेकिन फैंस को झटका लगता इससे पहले मुनमुन ने क्लियर किया कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है. अब जेनिफर मिस्त्री ने इस पर रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram@mmoonstar

जेनिफर ने फिल्मीज्ञान संग बातचीत में कहा- मुनमुन कभी शो नहीं छोड़ेगी. वो शायद बाहर किसी ट्रिप पर गई होंगी. उनका घूमने-फिरने का ज्यादा रहता है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

''वो ट्रिप के लिए गई होंगी. तारक मेहता शो का ये फिक्स है कि पहले तो आपको छुट्टी नहीं मिलेगी, मिली तो जाने से एक दिन पहले पता चलेगा कि आपकी स्टोरी बढ़ा दी गई है.''

Photo: Instagram@mmoonstar

''मेरा रोल कहानी में बढ़ जाएगा. ताकि हम छुट्टी पर ना जा सकें. इस तरह से चीजें होती हैं. जहां तक बात है दिलीप जी और मुनमुन की, हॉरर ट्रैक के दौरान वे बाहर गए थे.''

Photo: Instagram@mmoonstar

''मुझे सुनने में आया था इनके विदेश से आने के बाद ये लोग घर पर बैठे रहे थे. उस स्टोरी में उन्हें इंवॉल्व नहीं किया गया. दिलीप जी को 1 महीने घर पर बैठाया.''

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

''मेकर्स ऐसा पहले भी करते थे. ये एक्टर्स के लिए सजा की तरह होता है कि तुम लोग घूमने गए थे ना, अब घर पर बैठो.''

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal