30 July 2025
Photo: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj/@mmoonstar
फेमस कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के लड़कियों पर दिए बयान पर बवाल मचा है. उन्होंने कहा था कि 25 साल की लड़कियां 4 जगह मुंह मार चुकी होती हैं.
Photo: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj
अनिरुद्धाचार्य के इस विवादित बयान की खूब आलोचना हो रही है. इंटरनेट यूजर्स के अलावा कई महिला संगठनों ने कथावाचक को निशाने पर लिया है.
Photo: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj
मंगलवार को दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर अनिरुद्धाचार्य की क्लास लगाई थी. खुशबू की बातों को यूजर्स ने सपोर्ट किया था.
फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani
अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी ने खुशबू पटानी की बातों का समर्थन किया है.
Photo: Instagram @mmoonstar
इंस्टा स्टोरी पर मुनमुन दत्ता ने खुशबू के उस वीडियो को री-पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अनिरुद्धाचार्य की भद्दी बातों पर निशाना साधा था.
Photo: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj
मुनमुन के इस पोस्ट से जाहिर है कि वो भी अनिरुद्धाचार्य की विवादित बातों का सपोर्ट नहीं करती हैं. वो खुशबू के सपोर्ट में हैं.
Photo: Instagram @mmoonstar
खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य पर बरसते हुए पूछा था कि मुंह मारना क्या होता है? उन्होंने कथावाचक को एंटी नेशनल बताया था. लोगों से इन्हें सपोर्ट ना करने को कहा था.
फोटो: इंस्टाग्राम/@khushboo_patani
अनिरुद्धाचार्य इससे पहले बिग बॉस 18 में जाने पर विवादों में फंसे थे. उनके बिग बॉस जैसे शो में जाने की खूब आलोचना हुई थी. इसके लिए उन्होंने माफी मांगी थी.
Photo: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj