Snapinstaapp 457498837 18453837799058785 3248236104436822126 n 1080

कास्टिंग काउच से टूटा एक्टर, इंडस्ट्री छोड़ लौटा हरियाणा, बोला- सपने कुचल गए थे मगर...

AT SVG latest 1

2 OCT

Credit: Social Media

Snapinstaapp 448665510 18440262412058785 7156202244251436090 n 1080

कास्टिंग काउच बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक काला सच है. कई स्टार्स को इसका सामना करना पड़ता है. 'मुंज्या' फेम एक्टर अभय वर्मा भी कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं. 

कास्टिंग काउच पर बोला एक्टर

Snapinstaapp 451229460 18444803170058785 6906534648311835834 n 1080

Instant Bollywood संग बातचीत में अभय वर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद दिया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कास्टिंग काउच फेस किया था तो वो सबकुछ छोड़कर घर लौट गए थे.

Snapinstaapp 433697366 18423778111058785 5469112071933247061 n 1080

अभय वर्मा ने कहा- मैं कभी उस पॉइंट पर नहीं पहुंचा था, जहां मुझे किसी को ना कहना पड़े. मगर एक बार ऐसा हुआ था. मुंबई में मेरी पहली मीटिंग अच्छी नहीं रही थी. लोगों को जिंदगी से अलग चीजें चाहिए होती हैं. 

अभय ने बताया कि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने से इनकार कर दिया था और वो सबकुछ छोड़कर अपने घर हरियाणा लौट गए थे. 

अभय वर्मा ने आगे कहा- उस टाइम मैं इतना भोला था कि मुझे समझ ही नहीं आया था. ये एक बार हुआ और फिर मैंने खुद से कहा- मैं अपने टीवी का रिमोट दूसरों को चैनल बदलने के लिए क्यों दूं?

मैं अपने घर पानीपत, हरियाणा चला गया और मैंने अपने सपनों को कुचल दिया था.

फिर मैं बदला हुआ इंसान बनकर दोगुनी ताकत के साथ वापस आया. मैंने कहा कि ये मेरी जर्नी है. किसी और को हक नहीं है मुझे मेरी जर्नी बताने का.