'पापा कहते हैं बदनाम करेगा' आदित्य पर मुन्नवर का तंज, यूजर्स बोले- एल्व‍िश को भूल गए?

14 FEB 2024

Credit: Instagram/X

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपने वन लाइनर्स के लिए काफी मशहूर हैं. किसी भी मुद्दे पर दिए उनके जवाब लोगों का दिल जीत लेते हैं.

मुनव्वर ने किया ट्रोल

हाल ही में सिंगर आदित्य नारायण की कॉन्ट्रोवर्सी ने सबका ध्यान खींचा. तो भला मुनव्वर की नजर कैसे ना पड़ती. 

मुनव्वर ने भी आदित्य के मुद्दे पर अपनी राय रख दी. उन्होंने उदित नारायण के गाने से जोड़ते हुए सिंगर पर तंज कस डाला. 

मुनव्वर ने लिखा- पापा कहते हैं, बदनाम करेगा! बेटा हमारा ऐसा कांड करेगा. साथ ही हैशटैग में आदित्य नारायण लिखा. 

मुनव्वर के ट्विटर पर लिखे इस पोस्ट पर यूजर्स खूब रिएक्ट किया और लिखा- इसी का इंतजार था. फैन का फोन ऐसा फेंका कि मिला ही नहीं. पापा का नाम डुबा दिया.

वहीं कई यूजर्स मुनव्वर के इस पोस्ट को एल्विश यादव से भी जोड़ रहे हैं. इसी दिन एल्विश का भी एक वीडियो वायरल हुआ जहां वो एक फैन को चांटा मारते दिखे. 

यूजर्स ने लिखा- कोई नहीं बताएगा कि भाई ने ये लाइन एल्विश के लिए लिखी है. मुनव्वर जैसा कोई नहीं. 

वहीं कई और ने लिखा- आपने ये ट्वीट आदित्य के लिए किया है, लेकिन हम इसे सिर्फ एल्विश यादव के लिए पढ़ पा रहे हैं. 

बता दें, आदित्य ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन के हाथ माइक से मारा और उसका फोन दूर फेंक दिया था. इसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई.