मुनव्वर ने बेगम के बर्थडे पर रखी लैविश पार्टी, एक-दूजे में डूबा कपल, धनश्री संग झूमे

12 Aug 2025

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

बिग बॉस 17  के विनर मुनव्वर फारुकी ने अपनी बेगम महजबीन कोटवाला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. 10 अगस्त को ग्रैंड पार्टी रखी गई थी.

महजबीन का बर्थडे बैश

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

यहां इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त और परिवारवालों ने शिरकत की थी. महजबीन ने 4 टियर केक काटा. जिस पर 'जान' लिखा हुआ था.

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

मुनव्वर और महजबीन के बच्चे भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा थे. सोशल मीडिया पर महजबीन के ग्रैंड बर्थडे बैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

गेस्ट लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से क्रिस्टल डिसूजा, धनश्री वर्मा, माही विज, सना मकबूल ने पार्टी अटेंड की थी. सबने साथ में डांस किया.

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

एक वीडियो सामने आया है जिसमें धनश्री, महजबीन और मुनव्वर के साथ डांस कर रही हैं. धनश्री अपने सॉन्ग टिंग लिंग सजना पर थिरक रही हैं.

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

वो महजबीन को डांस स्टेप्स सिखा रही हैं. बाद में मुनव्वर डांस फ्लोर को जॉइन करते हैं. फिर तीनों साथ में डांस कर धमाल मचाते हैं.

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

मुनव्वर और उनकी पत्नी साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. महजबीन की खूबसूरती से मानो मुनव्वर की नजरें नहीं हट रही होंगी.

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial

मुनव्वर ने इंस्टा पर पत्नी को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया था. महजबीन संग अपने पर्सनल मोमेंट को शेयर कर फैंस को खुश किया.

Photo: Instagram @munawar.faruqui

महजबीन और मुनव्वर ने मई 2024 में अचानक से शादी कर फैंस को चौंकाया था. उनकी पत्नी पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं.

Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial