12 Aug 2025
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने अपनी बेगम महजबीन कोटवाला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. 10 अगस्त को ग्रैंड पार्टी रखी गई थी.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
यहां इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त और परिवारवालों ने शिरकत की थी. महजबीन ने 4 टियर केक काटा. जिस पर 'जान' लिखा हुआ था.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
मुनव्वर और महजबीन के बच्चे भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा थे. सोशल मीडिया पर महजबीन के ग्रैंड बर्थडे बैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
गेस्ट लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से क्रिस्टल डिसूजा, धनश्री वर्मा, माही विज, सना मकबूल ने पार्टी अटेंड की थी. सबने साथ में डांस किया.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
एक वीडियो सामने आया है जिसमें धनश्री, महजबीन और मुनव्वर के साथ डांस कर रही हैं. धनश्री अपने सॉन्ग टिंग लिंग सजना पर थिरक रही हैं.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
वो महजबीन को डांस स्टेप्स सिखा रही हैं. बाद में मुनव्वर डांस फ्लोर को जॉइन करते हैं. फिर तीनों साथ में डांस कर धमाल मचाते हैं.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
मुनव्वर और उनकी पत्नी साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. महजबीन की खूबसूरती से मानो मुनव्वर की नजरें नहीं हट रही होंगी.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial
मुनव्वर ने इंस्टा पर पत्नी को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया था. महजबीन संग अपने पर्सनल मोमेंट को शेयर कर फैंस को खुश किया.
Photo: Instagram @munawar.faruqui
महजबीन और मुनव्वर ने मई 2024 में अचानक से शादी कर फैंस को चौंकाया था. उनकी पत्नी पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं.
Photo: Instagram @mehzabeen.coatwalaofficial