मुनव्वर ने चटकाया सचिन तेंदुलकर का विकेट, फिर खुशी से झूमे, स्टेडियम में पसरा सन्नाटा

7 MARCH 2024

Credit: Instagram

बुधवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का मैच हुआ. यहां क्रिकेटर्स और बॉलीवुड-टीवी सेलेब्रिटीज को देखा गया.

मुनव्वर ने किया सचिन को आउट

मैच में मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव का भाईचारा भी दिखा. दोनों की साथ में कई फोटोज वायरल हैं.

मैच में मुनव्वर फारुकी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आउट किया. सचिन का विकेट लेकर मुनव्वर की खुशी की ठिकाना नहीं था.

वो अपनी टीम के साथ जाकर चियरअप करने लगे. मगर सचिन के फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया था.

जब सचिन 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी वो आउट हो गए. कमेंटेटर ने सचिन का विकेट जाने पर कहा- स्टेडियम में पूरी तरह सन्नाटा है.

मैच में सचिन तेंदुलकर ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. सचिन आउट होने के बाद मुस्कुराते हुए पवेलियन वापस लौटे.

मुनव्वर फारुकी की गेंदबाजी की सोशल मीडिया पर फैंस ने तारीफ की है. एक शख्स ने लिखा- ये मुनव्वर की सबसे बड़ी अचीवमेंट है.

किसी ने कॉमेडियन को ट्रोल करते हुए लिखा- कभी कभी बस तुक्का लग जाता है. वहीं एक शख्स कहता है- भाई मिट्टी को हाथ लगाता है तो सोना बन जाता है.

ISPL 2024 का पहला मुकाबला सचिन तेंदुलकर की टीम 'मास्टर्स इलेवन' और अक्षय कुमार की टीम' खिलाड़ी इलेवन' के बीच हुआ.