रुबीना से इरिटेट हुए मुनव्वर, कैमरे पर बोला शटअप, नाराज होकर बोलीं- बोलने नहीं दोगे तो...

25 July 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

सेलेब्रिटी शो पति पत्नी और पंगा ऑनएयर होने से पहले बज क्रिएट कर रहा है. शो के कई प्रोमो वीडियोज को रिलीज किया गया है.

मुनव्वर-रुबीना में पंगा?

Photo: Instagram @rubinadilaik

शो को मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं. एक वीडियो में टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक और मुनव्वर में बहस होती दिखी.

Photo: Instagram @/munawar.faruqui

वीडियो में सोनाली अभिनव से पूछती हैं कि शादी से पहले उनके पास कितनी लड़कियों के ऑप्शन थे? जवाब में एक्टर ने कहा- क्या बताऊं.

Photo: Instagram @colorstv

फिर तुरंत रुबीना बोल पड़ीं. वो कहती हैं- इनके जो फ्रेंड्स थे वो सारी फीमेल्स थीं. बस फिर क्या था, मुनव्वर ने ताना मारते हुए कहा- सवाल इससे पूछ रहे हैं जवाब ये मैडम दे रही है.

Photo: Instagram @colorstv

अभिनव ने हंबली रिएक्ट करते हुए रुबीना को सपोर्ट किया. बीच में एक्ट्रेस का बोलना नहीं रुका, तब मुनव्वर ने उन्हें शटअप बोल दिया.

Photo: Instagram @colorstv

रुबीना ने भी रिएक्ट करते हुए कहा- अगर मुझे बोलने नहीं देना है तो प्लीज कहीं बैठा दो. मुनव्वर ने इसका भी उन्हें मजेदार जवाब दिया.

Photo: Instagram @/munawar.faruqui

वो कहते हैं- चुप रहने का अपोजिट बैठना नहीं होता है. खड़े रहकर भी इंसान चुप रह सकता है. इसके बाद एक्ट्रेस मौन हो जाती हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

ये प्रोमो देखकर लोगों का कहना है कहीं उन्हें शो में रुबीना-अभिनव के टशन की बजाय रुबीना-मुनव्वर का क्लैश ने दिख जाए.

Photo: Instagram @colorstv

शो पति पत्नी और पंगा कलर्स टीवी चैनल पर 2 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसमें हिना खान, स्वरा भास्कर, देबीना बनर्जी, अविका गौर अपने पार्टनर संग दिखेंगी.

Photo: Instagram @rubinadilaik