बिग बॉस सीजन 17 में आखिरकार स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की एंट्री हो चुकी है. बिग बॉस ओटीटी 2 और बिग बॉस 16 में उनके आने की अटकलें थीं.
Credit: Instagram
लॉकअप जीतने के बाद मुनव्वर को फैंस बिग बॉस में देखने की आस लगाए हुए थे. लेकिन जब वो सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बने तो लोग निराश हो गए थे.
बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रीमियर में मुनव्वर को देख सलमान ने चुटकी ली. उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन के बार-बार शो को ठुकराने का जिक्र किया.
दबंग खान की बात सुन मुनव्वर ने बड़ा खुलासा किया. वो कहते हैं- भाई 2 बार मेरे साथ ऐसा हो चुका है. पहले एक बार बुलाया फिर मेरे को लेके नहीं गए अफ्रीका. (खतरों के खिलाड़ी 12 की तरफ इशारा करते हुए)
फिर एक बार एमसी स्टैन को लेकर चले गए. तो इस बार मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं कि मैं शो में जा रहा हूं या नहीं जा रहा हूं.
खैर, अब ये साफ हो चुका है कि मुनव्वर ने सलमान का शो नहीं ठुकराया था, बल्कि मेकर्स ने उन्हें ड्रॉप किया था.
सीजन 16 में रैपर एमसी स्टैन का डंका बजा था. उन्होंने ये शो जीता था. देखना होगा बीबी17 में मुनव्वर क्या कमाल दिखाते हैं.
कंगना रनौत के शो लॉकअप में तो मुनव्वर ने धमाल मचाया था. उनकी एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं?