8 FEB 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 जीतने के बाद डोंगरी के स्टार मुनव्वर फारुकी हर तरफ छाए हुए हैं. सेलेब्स की पार्टी की इन दिनों वो शान हैं.
बीती रात भी मुंबई में एक पार्टी हुई. व्हाइट थीम पार्टी में कई यंग सेलेब्स ने शिरकत की. मुनव्वर ने यहां भी धांसू एंट्री मारी.
लेकिन इस पार्टी में मुनव्वर किसी ऐसे शख्स संग पहुंचे जिसकी किसी ने दूर दूर तक कल्पना नहीं की होगी.
कॉमेडियन को सुष्मिता सेन की बेटी रेने संग देखा गया. दोनों इस पार्टी में ओरी के साथ पहुंचे थे.
तीनों पार्टी वेन्यू में एक ही गाड़ी से उतरते हैं. ओरी आगे की सीट पर बैठे थे. रेने और मुनव्वर पीछे वाली सीट पर.
तीनों जैसे ही वेन्यू में पहुंचते हैं पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. फिर वो साथ में पैप्स के लिए पोज देते हैं.
सुष्मिता की बेटी और मुनव्वर को यूं साथ देख लोग शॉक्ड हो गए हैं. लोगों ने पूछा- सुष्मिता की बेटी चीटर मुनव्वर के साथ यहां क्या कर रही है.
कईयों को लगता है ओरी और रेने डेट कर रहे हैं. रेने को ओरी की गर्लफ्रेंड लोग बताने लगे हैं. रेने को मुनव्वर-ओरी के सर्कल में देख लोग हैरान हैं.
वर्कफ्रंट पर रेने ने 2021 में शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने मां सुष्मिता की वेब सीरीज आर्या के महामृत्युंजय मंत्र को अपनी आवाज दी थी.