दूसरी शादी को हुआ 1 साल, पत्नी संग रोमांटिक हुए मुनव्वर फारूकी, बोले- तुम मेरी जिंदगी...

27 May 2025

Credit: Instagram

स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी दूसरी शादी के बाद से काफी खुश हैं. वो पत्नी और बच्चों के साथ हर मोमेंट को एन्जॉय करते नजर आते हैं. 

पत्नी संग मुनव्वर का रोमांस

मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी को एक साल हो गया है. मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन से पिछले साल 26 मई 2024 को दूसरी शादी की थी. 

कपल की शादी को एक साल पूरा हो गया है. पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर मुनव्वर अपनी लेडी लव संग रोमांटिक होते नजर आए.

मुनव्वर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पत्नी महजबीन के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. मुनव्वर ने कैप्शन में महजबीन को अपनी Life बताया. साथ ही लिखा- अल्हम्दुलिल्लाह 1 साल हो गया. 

महजबीन ने भी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जश्न का फोटो शेयर किया है, जिसमें कई सारे एनिवर्सरी केक नजर आ रहे हैं. 

इसके अलावा महजबीन ने मुनव्वर संग एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूजे का हाथ थामे एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. 

दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. मुनव्वर और महजबीन के रोमांटिक बॉन्ड और सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस दोनों को हमेशा यूं ही साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.