31 Jan 2024
Credit: Instagram
मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर बन गए हैं. सभी को पछाड़ते हुए मुनव्वर ने शो की ट्रॉफी आखिर अपने नाम कर ली है.
लेकिन बिग बॉस का सफर मुनव्वर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने शो में आकर दुनिया के सामने उनकी धज्जियां उड़ाईं.
शो में कई बार मुनव्वर को बुरी तरह से रोते-बिलखते हुए भी देखा गया. अब इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मुनव्वर ने अपनी बिग बॉस जर्नी के मुश्किल पलों को याद किया है.
मुनव्वर ने कहा- मेरी पर्सनल लाइफ जिस तरह से शो में खींची गई, वो मुझे बिल्कुल ठीक नहीं लगा. लेकिन कुछ भी मेरे कंट्रोल में नहीं था.
इस सिचुएशन को मैं कभी भी फेस नहीं करना चाहता था. लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन भी नहीं था. मैंने जो भी किया, उसपर मुझे गर्व नहीं है, लेकिन अब मुझे आगे बढ़कर चीजों को ठीक करना होगा.
मुनव्वर ने आगे कहा- मेरा कई बार मेंटल ब्रेकडाउन हुआ. ऐसा कोई भी दिन नहीं था, जब मैं कंबल में छिपकर या फिर बाथरूम में जाकर रोया न हूं.
मैं बहुत लाचार महसूस कर रहा था. मेंटली भी मुझपर काफी ज्यादा फर्क पड़ा था. लेकिन मुझे ये सब फेस करना होगा.
मुनव्वर ने शो में भले ही कितना भी मुश्किल वक्त देखा हो, लेकिन फैंस से उन्हें बेशुमार प्यार मिला है. यही वजह है कि सभी को पीछे छोड़ते हुए मुनव्वर ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली.