'बिग बॉस 17' फिनाले के बेहद करीब है. इस बार वीकेंड के वार पर ऑडियन्स घर के अंदर आने वाली है और कंटेस्टेंट्स रोस्ट करने वाले हैं. सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक रंग जमाने वाले हैं.
मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो विक्की जैन को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.
मुनव्वर को विक्की ने हाल ही में हुई लड़ाई में कहा था कि इन्होंने मेरे से कहा कि तेरे जैसे 200 मेरे यहां काम पर आते हैं.
मुनव्वर कहते हैं कि मैं तो केवल एक ही इंसान को जानता हूं जो यहां पर बीवी के नाम पर है. विक्की इस एक्ट को एन्जॉय करते दिखते हैं.
पर अंकिता लोखंडे का मुंह काफी सड़ जाता है. वो गुस्से में नजर आती हैं. जबकि कृष्णा अभिषेक तालियां बजाते दिखते हैं.
मुनव्वर फिर कहते हैं कि अंकिता हमेशा कहती हैं कि टीवी उनका मायका है. ये जमाई कुछ ज्यादा दिन नहीं रुक गए यहां पर.
इतना कहते ही मनारा चोपड़ा खड़े होकर सीटियां बजाती हैं और मुनव्वर फारूकी स्टेज पर डांस करते नजर आते हं.