बेटे के सामने एक्सपोज हुए मुनव्वर, Ex ने उड़ाई धज्जियां, बोले- चाहता हूं बेटा ये सब देखे...

29 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 को मुनव्वर फारुकी ने जीत लिया, लेकिन उन्होंने काफी कुछ खोया भी है. रियलिटी शो में उनकी पर्सनल लाइफ एक्सपोज हुई है.

बिग बॉस 17 जीते मुनव्वर

आरोप हैं मुनव्वर ने डबल डेटिंग की. गर्लफ्रेंड्स को धोखे में रखा. शो में आने से पहले शादी का रिश्ता भेजकर आए थे. कॉमेडियन को वुमनाइजर का टैग तक दिया गया.

इतना सब होने के बाद मुनव्वर टूटे और फिर संभले. बहन ने फैमिली वीक में आकर भाई को सपोर्ट किया और उन्हें नॉर्मल होने में मदद की.

ईटाइम्स को इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर ने बताया जब शो में उन्हें चीजें बोलीं जा रही थीं तब उन्हें अपने बेटे को लेकर डर सता रहा था, वो क्या सोचेगा मेरे बारे में.

लेकिन अब मैं चाहता हूं मेरा बेटा ये सब देखे. मैं उसे बताना चाहता हूं कि मैंने ये किया था और ये गलत था. प्लीज तुम कभी ऐसा मत करना.

मैं नहीं चाहूंगा तू कभी ऐसा करे. ये करना बिल्कुल भी सही नहीं है. मैंने इसे महसूस किया है और ये ऐसे पॉइंट पर समझ में आया जब मैं टूट चुका था.

अगर मुझे इन सभी चीजों से गुजरना पड़ा है तो शायद ये भी मेरे लिए एक सबक होगा. मालूम हो, मुनव्वर एक बेटे के पिता हैं. उनका बेटा 5 साल का है.

पहली पत्नी से उनका ये बेटा है. उनका अब पहली बीवी से तलाक हो चुका है. मुनव्वर का बेटा उनके साथ रहता है. एक्स वाइफ ने दूसरी शादी रचा ली है.