29 JAN 2024
Credit: Instagram
आखिरकार बिग बॉस 17 को स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीत लिया है. उनकी 105 दिनों की जर्नी कई उतार चढ़ाव से घिरी रही.
उन्हें वुमनाइजर का टैग मिला, डबल डेटिंग करने के आरोप लगे. कुल मिलाकर शो में कॉमेडियन की पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ीं.
मुनव्वर ने फिनाले में टीवी की बहू अंकिता लोखंडे को हराया. सोशल मीडिया पर कई लोग हैं जो मुनव्वर को ट्रोल कर रहे हैं. उनकी जीत को फिक्स्ड बता रहे हैं.
इंडिया टुडे से बातचीत में मुनव्वर ने फिक्स्ड बिग बॉस विनर बुलाने वालों को जवाब दिया है. वो कहते हैं- मैं नहीं जानता. ये टैग ही बस फिक्स्ड साउंड करता है.
मुझे हमेशा लगता था 50-50 चांस हैं. अभिषेक भी जीतना डिजर्व करता था. ऑडियंस के प्यार ने मुझे विनर बनाया है. मुझे पता है मुझसे गलतियां हुई हैं.
इसका गुस्सा मुझे झेलना पड़ा. लोगों ने मुझे जज भी किया. रियल दुनिया में मैंने कुछ अच्छे काम भी किए हैं. इसकी वजह से लोगों ने मुझे प्यार दिया. मैं जनता का शुक्रगुजार हूं.
मुनव्वर अपनी इस जीत से काफी खुश हैं. ये शो जीतना उनका सपना था. बिग बॉस 17 से पहले वो रियलिटी शो लॉकअप के विनर बने थे.
हेटर्स जहां मुनव्वर की जीत पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं फैंस उन्हें प्यार दे रहे हैं. एमसी स्टैन, करण कुंद्रा जैसे सेलेब्स ने मुनव्वर को सपोर्ट किया है.