1 Feb 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है. मुनव्वर फारूकी शो के विनर बन गए हैं. शो खत्म होने के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी दुनिया में मस्त हो गए हैं.
कोई मीडियो को इंटरव्यू देते हुए नहीं थक रहा है. वहीं कोई लगातार पार्टी होस्ट कर रहा है.
बुधवार को मनारा चोपड़ा पैपराजी से बातचीत करती दिखीं. पैपराजी ने उनसे मिलते ही पहले उनका हालचाल पूछा.
इसके बाद एक्ट्रेस को मुनव्वर से जुड़ी अपडेट दी. पैपराजी ने कहा कि आज मुनव्वर भाई पार्टी कर रहे हैं. इसके बाद मनारा पूछती हैं कि अच्छा कहां पे?
पैपराजी ने उनसे ये भी कहा कि आप नहीं जा रहे हो पार्टी में. इस पर मनारा कहती हैं कि मुझे नहीं पता है पार्टी का. यानी एक्ट्रेस ने साफ कह दिया कि मुनव्वर ने उन्हें पार्टी में नहीं बुलाया है.
मनारा का रिएक्शन बता रहा था कि वो मुनव्वर की पार्टी के बारे में जानकर शॉक्ड हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मुनव्वर उनके बिना पार्टी करेंगे.
वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कहा कि पैपराजी को झूठ नहीं बोलना चाहिए. मुनव्वर कहीं पार्टी नहीं कर रहे हैं. अब मुनव्वर ने सच में पार्टी की है या नहीं, इसका खुलासा तो वही कर सकते हैं.