13 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी की हाल ही में दूसरी शादी हुई है. मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला उनकी बेगम हैं.
शादी के बाद इंटरनेट पर मुनव्वर की कुछ रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं. आप सोच रहें होंगे वो अपनी नई दुल्हन संग रोमांस कर रहे होंगे.
लेकिन ऐसा नहीं है. फोटोज में वो एक्ट्रेस अनेरी विजानी संग इश्क फरमाते दिख रहे हैं. दोनों स्पेशल मोमेंट्स को जी रहे हैं.
एक दूसरे के प्यार में खोए अनेरी और मुनव्वर की ये तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. दोनों की एक दूसरे से नजरें नहीं हट रही हैं.
उनकी केमिस्ट्री दमदार लगी है. वे रोमांस के साथ मस्ती भी करते हैं. दोनों एक दूसरे की बाहों में खोए हुए हैं.
इससे पहले कि आप मुनव्वर-अनेरी को रोमांस को सीरियसली लें, बता दें ये सब उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो के लिए किया.
दोनों का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ. नाम है 'कुछ यादें'. इसे सुयश राय ने गाया है. इस रोमांटिक सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है.
फैंस और सेलेब्स ने दोनों की जोड़ी को दमदार बताया है. लोगों को स्टार कॉमेडियन के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.