8 Feb 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस खत्म होने के बाद मुनव्वर फारूकी का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिनाले के बाद वो लगातार पार्टीज करते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में उन्हें बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक की पार्टी में धूम मचाते देखा गया.
अभिषेक की पार्टी से अब सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मुनव्वर, औरी और एक मिस्ट्री गर्ल संग पोज देते दिख रहे हैं.
मुनव्वर को मिस्ट्री गर्ल संग देखकर लोग सोच में पड़ गये. हर कोई बस यही सोच रहा क्या आएशा खान और नाजिला से ब्रेकअप के बाद मुनव्वर की जिंदगी में नया प्यार आ गया है.
अभिषेक की पार्टी में मुनव्वर जिस खूबसूरत बला के साथ पोज देते दिखे. वो उनकी गर्लफ्रेंड है या नहीं, वो तो नहीं बता सकते हैं. पर हां ये जरूर बता सकते हैं कि जिस मिस्ट्री गर्ल की इतनी बातें हो रही हैं, वो है कौन.
असल में सोशल मीडिया पर मुनव्वर की जिस लड़की के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं. उनका नाम ताशीन रहीमतुला है.
ताशीन पेशे से एक बिजनेसवुमन, जिनके सोशल मीडिया पर 66.1 हजार फॉलोवर्स हैं. वो फोर्ब्स इंडिया में अंडर 30 की लिस्ट में विनर भी रह चुकी हैं.
ताशीन मुंबई में ही रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय, नव्या नंदा, तेजस्वी प्रकाश, सारा अली खान और अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स फॉलो करते हैं.