12 May, 2022

गर्लफ्रेंड संग कोजी हुए मुनव्वर फारूकी, तस्वीरें वायरल

‘लॉक अप’ विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों सुर्खियों में हैं.

Pic credit: munawar.faruqui

वजह हैं उनकी गर्लफ्रेंड नाजिल.

Pic credit: nazilx instagram

नाजिल ने इंस्टाग्राम पर अपने सीक्रेट बर्थडे बैश की तस्वीरें साझा की हैं.

Pic credit: nazilx instagram

फोटो में मुनव्वर अपनी गर्लफ्रेंड को फूलों का गुलदस्ता देते हुए देखे जा सकते हैं.

Pic credit: nazilx instagram

इन फोटोज को पोस्ट करते हुए नाजिल ने कैप्शन में लिखा, ‘एक साथ दो सेलिब्रेशन.’

Pic credit: nazilx instagram

मुनव्वर संग नाजिल ने कोजी अंदाज में मिरर सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है.

Pic credit: nazilx instagram

नाजिल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए  फैन्स उन्हें सबसे खूबसूरत कह रहे हैं तो कोई दोनों की जोड़ी को सुपरकूल कह रहा है.

Pic credit: nazilx instagram

 फैंस नाजिला (Nazila) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाभी’.

Pic credit: nazilx instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More