मुन्नवर संग दिखी नई लड़की, यूजर्स ने पूछा- नाजिला-आएशा के बाद इनका है नंबर?

1 Feb 2024

फोटो- सोशल मीडिया

28 जनवरी की शाम मुनव्वर फारूकी के लिए खास और यादगार रही. स्टैंडअप कॉमेडियन ने 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जो अपने नाम की. 

मुनव्वर की बनी गर्लफ्रेंड?

मुनव्वर जबसे ट्रॉफी लेकर डोंगरी लौटे हैं, रोज लगभग पार्टी कर जीत का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में कॉमेडियन ने रिंकू धवन और जिग्ना वोहरा संग पार्टी की.

पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें मुनव्वर सभी के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं.

पर फैन्स की नजर एक लड़की पर आ टिकी है. मुनव्वर के साथ ये लड़की पोज दे रही है. 

यूजर्स का कहना है कि ये शायद मुनव्वर की नई गर्लफ्रेंड है. और अगर है तो इनका नाम बता दो, कौन है ये नई लड़की?

हालांकि, मुनव्वर ने फिनाले एपिसोड में सलमान से कहा था कि इस घर से वो कई चीजें सीखकर जा रहे हैं. बाहर निकलने के बाद वो खुद की पर्सनैलिटी और मेंटल हेल्थ पर ध्यान देंगे.

"चीजों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे. बेटे के साथ टाइम बिताएंगे और लाइफ के साथ करियर में तरक्की करने का सोचेंगे."