शादीशुदा मुनव्वर ने विदेशी मॉडल संग किया फ्लर्ट, चिढ़े सुदेश लहरी, बोले- तेरे पास इतनी हैं...

4 AUG 2025

Photo: Instagram @munawar.faruqui

कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' ने शुरू होते ही ऑडियंस को लोटपोट कर दिया है. शो को मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं.

रोस्ट हुए मुनव्वर

Photo: Instagram @munawar.faruqui

प्रीमियर नाइट में मुनव्वर ने शो का हिस्सा बनने आई जोड़ियों को खूब रोस्ट किया. लेकिन एक मोमेंट ऐसा भी आया जब स्टैंडअप कॉमेडियन खुद रोस्ट हो गए.

Photo: Instagram @munawar.faruqui

मुनव्वर वीडियो में एक विदेशी मॉडल संग दिखे. वो उनसे उनकी इंस्टाग्राम आईडी पूछते हैं. ये सुन मॉडल हंसने लगी.

Photo: Instagram @munawar__mkjw1

तुरंत हिना खान के पति रॉकी जायसवाल ने मुनव्वर को ट्रोल करते हुए कहा- विदेश में भी जेल होती है. ये बात भूलना मत. ये कमेंट सुन सब हंसने लगे.

Photo: Instagram @realhinakhan

फिर सुदेश लहरी ने मुनव्वर से अपील करते हुए कहा- जब तक मेरी पत्नी शो में नहीं आती है. तब तक इन्हें (मॉडल) मेरे पास भेज दो. मुझे दिक्कत नहीं है.

Photo: Instagram @realsudeshlehri

मुनव्वर अपनी को-होस्ट सोनाली बेंद्रे से ऐसा करने की परमिशन मांगते हैं. जिसे देख सुदेश लहरी चिढ़ जाते हैं.

Photo: Instagram @munawar.faruqui

वो मस्ती में चिल्लाते हुए कॉमेडियन से कहते हैं- मुनव्वर देदे यार, तेरे पास इतनी सारी हैं, एक दे दे, क्या हो गया?

Photo: Instagram @realsudeshlehri

जब मुनव्वर बिग बॉस में थे, उन पर एकसाथ दो लड़कियों को डेट करने के आरोप लगे थे. शो में उनकी पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ी थीं.

Photo: Instagram @munawar.faruqui

शो खत्म होने के बाद अक्सर उन्हें मल्टीपल अफेयर रखने पर रोस्ट किया जाने लगा. खुद मुनव्वर ने भी अपने हालात पर चुटकी ली थी.

Photo: Instagram @munawar.faruqui