क्या मुन्नवर ने सलमान की बातों को लिया सीरियस, 2 ब्रेकअप के बाद बनाई नई गर्लफ्रेंड!

9 Feb 2024

फोटो- मुनव्वर फारूकी

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी को चीटर का टैग मिला, फिर भी उन्होंने शो जीतकर दिखा दिया की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो तो कुछ भी हो सकता है. 

मुनव्वर की बनी नई गर्लफ्रेंड

शो से बाहर आने के बाद मुनव्वर ने जमकर पार्टी की. जश्न मनाया. हर पार्टी में एक मिस्ट्री गर्ल दिखी. हालांकि, उसका नाम तो अबतक रिवील नहीं किया, पर इतना जरूर है कि दोनों साथ हैं. 

सोशल मीडिया पर मुनव्वर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक लेडी के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. 

इसी के साथ मुनव्वर ने व्हाइट हार्ट इमोजी और एक गुलाब की इमोजी बनाई है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कॉमेडियन रिलेशनशिप में हैं. 

फैन्स पूछ रहे हैं कि हमें भी इस मिस्ट्री गर्ल का नाम बता दो. ये भी बता दों कि आखिर ये करती क्या हैं. फेस भी रिवील कर दो.

हालांकि, मुनव्वर की ओर से गर्लफ्रेंड और रिलेशनशिप पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. और न ही कॉमेडियन ने स्टेटस कन्फर्म किया है. 

वैसे मुनव्वर 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी पाकर बेहद खुश हैं. इन्हें 40 लाख रुपये और एक गाड़ी मिली है.