बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा के लव-हेट रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों कभी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.
लेकिन शो में आएशा खान के आने के बाद मुनव्वर के तेवर बदल गए. अब वो और मनारा दोस्त नहीं हैं. अक्सर दोनों लड़ते रहते हैं.
अब मुनव्वर ने मनारा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया मनारा ने उन्हें kiss किया था, जिसकी वजह से वो असहज हो गए थे.
वो अंकिता को बताते हैं कि शुरू से वो मनारा की इमेज को लेकर कॉन्शियस थे. मुनव्वर ने बताया कि दिवाली डांस के दौरान मनारा ने उन्हें गाल पर kiss किया था.
मुनव्वर की ये बात सुनकर अंकिता हैरान हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है. ना ही उन्होंने ये सब होते देखा.
कॉमेडियन ने कहा- मैं इस दौरान अनकंफर्टेबल हो गया था क्योंकि मैंने हमेशा एक मर्यादा की लाइन बनाकर रखी है.
फिर अंकिता मुनव्वर से पूछती हैं क्या मनारा ने उन्हें सच में kiss किया था. जवाब में मुनव्वर ने सिर हिलाकर हां में जवाब दिया.
वो कहते हैं- मैं ये बात मनारा से नहीं कहना चाहता हूं क्योंकि वो ये सुनकर अजीब फील करेगी. अंकिता ने मुनव्वर से कहा कि मनारा उनके लिए फील करती हैं.
शो में मनारा ने हमेशा कहा कि वो मुनव्वर को बस दोस्त मानती हैं. लेकिन सलमान खान और बाकी घरवालों को लगता है वो मुनव्वर के प्यार में हैं.