2 FEB 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारुकी सेलिब्रेशन मूड में हैं. जीत का जश्न उनका अभी तक चल रहा है.
कभी बेटे, परिवार तो कभी दोस्तों के साथ मुनव्वर की पार्टियां हो रही हैं. अब फैसल शेख (मिस्टर फैसू) ने मुन्ना की जीत को सेलिब्रेट किया.
पार्टी में दोनों दोस्तों ने धमाल मचाया. इस पार्टी में और भी लोग मौजूद थे. सभी अपने स्टार मुनव्वर की जीत को लेकर खुश दिखे.
कॉमेडियन ने केक काटे, डांस किया, पूरी रात मुनव्वर की जीत का जश्न चलता रहा. हर किसी ने मुनव्वर को अपने कैमरे में कैद किया.
मुनव्वर के पार्टी वीडियोज फैंस के बीच हॉट टॉपिक बने हुए हैं. बिग बॉस जर्नी में स्ट्रगल करने के बाद उन्हें खुश देख फैंस रिलैक्स्ड हैं.
मुनव्वर ने पार्टी में जमकर डांस किया. सेनोरिटा गाने पर उन्होंने और मिस्टर फैसू ने डांस कर धूम मचाई.
दोनों की यारी को लोग पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस के दौरान भी फैसू ने हर मौके पर अपने दोस्त मुनव्वर को सपोर्ट किया था.
मुनव्वर और फैसू की दोस्ती फ्रेंडशिप गोल्स देती है. कॉमेडियन के विनर अनाउंस होने के बाद फैसू ने उन्हें गले मिलकर बधाई दी थी.