31 Jan 2024
Credit: Instagram
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर बन गये हैं. विनर बनने के बाद उनकी खुशी सातवें आसमान पर हैं.
105 दिन तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद आखिरकार वो विनर बनकर घर के बाहर निकले.
मुनव्वर की ये जीत सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि उनके उन तमाम चाहने वालों की भी है, जो उन्हें विनर बनता देखना चाहते थे.
वो जब बिग बॉस के घर में तमाम उलझनों में उलझे थे, तब उनके बेटे मिकेल ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा था पापा जीतकर आना.
मुनव्वर ने बेटे का सपना पूरा किया. विनर बनने के बाद उन्होंने बेटे के साथ जीत का जश्न मनाया.
अब सोशल मीडिया पर उनके बेटे की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मिकेल को ट्रॉफी के साथ पोजे देते हुए देखा जा सकता है.
मुनव्वर के बेटे के हाथ में बिग बॉस की ट्रॉफी देखकर फैंस का दिल भी खुशी से झूम उठा है. हर कोई बस मुनव्वर और उनके बेटे की खुशियों की कामना कर रहा है.