2 JULY 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और वेटरन एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा की शादी 2005 में हुई थी. कपल के दो बच्चे भी हैं.
लेकिन 2024 में एक्टर ने बताया था कि वो पत्नी नताशा से अलग हो रहे हैं. दोनों अपनी 20 साल पुरानी शादी तोड़कर तलाक लेने वाले हैं. हालांकि ऐसा अभी तक हुआ नहीं है.
अब मुमताज ने बेटी-दामाद की शादीशुदा जिंदगी को लेकर नया खुलासा किया है. एक्ट्रेस को उनके रिश्ते पर आज भी पूरा भरोसा है.
TOI से मुमताज बोलीं- वो कह रहे हैं कि अलग हो रहे हैं, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है. मैं फरदीन को बहुत प्यार करती हूं. वो मेरी आंखों के सामने पैदा हुआ है. वो अब भी पति-पत्नी हैं.
शादी में आ रही मुश्किलों पर उन्होंने आगे कहा- कोई गंभीर बात नहीं हुई है. शायद अब उनकी आपस में नहीं बनती. हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं.
अब वो इतने बड़े हो चुके हैं कि मेरी बात नहीं सुनेंगे. कभी-कभी लोग बस एक-दूसरे के साथ नहीं निभा पाते. बहस होती हैं.
नताशा और फरदीन को तलाक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके बच्चे हैं. और मैंने देखा है कि फरदीन एक अच्छे पिता हैं. वो अपनी शूटिंग का शेड्यूल बच्चों के हिसाब से बदलते हैं.
मुमताज आगे बोलीं- आज भी वो मेरी इज्जत करते हैं. मुझे नहीं पता कि वो क्या करना चाहते हैं. लेकिन एक बात तय है, भले ही वो तलाक ले लें, बच्चों की वजह से पूरी तरह अलग नहीं हो पाएंगे.
फिलहाल फरदीन और नताशा अलग-अलग रह रहे हैं. फरदीन मुंबई में तो नताशा लंदन में रहती हैं. वहीं बच्चे पेरेंट्स के पास अलग-अलग समय पर आते जाते रहते हैं.