मुंबई में तूफान, छत पर चढ़कर नाचीं मनारा चोपड़ा, देखकर उड़े अंकिता के होश

13 MAY 2024

Credit: Instagram

मुंबई में भारी बारिश और तूफान का कहर दिखाई दे रहा है. शहर में धूल भरी आंधी चल रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट तक जारी किया है. 

ट्रोल हुईं अंकिता-मनारा

लेकिन शोबिज की फेमस एक्ट्रेसेज इससे दूर इस खौफनाक मौसम के मजे लूट रही हैं. 

मनारा चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया जहां वो बालकनी में नाचतीं, मस्ती करती दिखाई दीं. इस वजह से ट्रोल भी हुईं.

मनारा मौसम का मजा लेने में इस कदर डूबीं कि वो बालकनी की रेलिंग पर चढ़कर तक नाचती दिखीं.

मनारा को ये मौसमी बारिश लगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- शूट के बीच में से पहली बारिश का मजा ले रही हूं. 

एक्ट्रेस को लोग ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं- अरे नीचे उतर जाओ, तूफान से झटका लगा तो गिर जाओगी. 

अंकिता लोखंडे ने भी इसे पहले तो मौसम का खूबसूरत नजारा समझा. वीडियो की शुरुआत में वो काफी एंजॉय करती दिखीं. 

लेकिन फिर सामने से बदलते नजारे को देख चौंक गईं और पूछने लगीं- वो क्या है, देखो सामने. उनका मुंह खुला का खुला रह गया था.

हालांकि खतरे से बेखबर अंकिता भी इस वेदर में खुश होती दिखीं, और कहती नजर आईं- आई लव इट.