11 APRIL'24
Credit: Instagram
उफ्फ, ये क्या हो गया? सलमान खान के घर के बाहर इतनी भीड़...और ये भगदड़. आखिर माजरा क्या है?
एक वीडियो सामने आया है जहां सलमान खान के घर के बाहर खड़ी भीड़ पर मुंबई पुलिस लाठियां बरसाती नजर आ रही है.
दरअसल, ये सभी सलमान खान के फैंस हैं, जो हर साल की तरह इस बार भी अपने फेवरेट एक्टर को विश करने के लिए इंतजार में खड़े थे.
लेकिन बताया जा रहा है कि इस चक्कर में इतनी भीड़ जमा हो गई कि रास्ता ही ब्लॉक हो गया. ट्राफिक पूरी तरह से जाम हो गया.
अब ऐसे में फैंस को सलमान भाई का तो दीदार हो नहीं पाया, लेकिन पुलिस से आमना सामना जरूर हो गया.
पुलिस ने जब भीड़ को हटाने की कोशिश की तो कोई टस से मस नहीं हुआ. इस चक्कर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
फैंस गए तो ईद के मौके पर सलमान को विश करने थे लेकिन ईदी में पुलिस की लाठियां खाकर लौटे हैं.
वीडियो में ये तस्वीर साफ झलकती दिख रही है. क्या महिला क्या बुजुर्ग पुलिस अंधाधुन लाठियों की बरसात कर रोड खाली कराती दिखी.
वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इस मामले पर अभी तक सलमान का कोई रिएक्शन नहीं आया है.