सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
मुलायम सिंह यादव के निधन से बॉलीवुड हस्तियां भी सदमे में हैं.
मुलायम सिंह का अमिताभ से खास संबंध रहा है. अमर सिंह की वजह से मुलायम सिंह की अमिताभ संग दोस्ती हुई थी.
धीरे-धीरे अमिताभ और मुलायम सिंह की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. दोनों एक दूसरे के फैमिली फंक्शन्स में भी शामिल होते थे.
मुलायम सिंह के कहने पर अमिताभ बच्चन यूपी के ब्रांड एंबेसडर बने थे.
अमिताभ की पत्नी जया बच्चन मुलायम सिंह यादव की पार्टी से ही राज्यसभा की सांसद बनीं.
अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लिए मुलायम सिंह के दिल में खास जगह थी.
मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी.