24 May 2025
Credit: Instagram
'सन ऑफ सरदार' फेम मुकुल देव का निधन हो गया है. वो 54 साल के साथ थे और इतनी कम उम्र उनका जाना हर किसी को अखर रहा है.
एक्टर के दोस्त और जानने वालों का कहना है कि वो लंबे समय से सबसे दूर और अलग रह रहे थे. पत्नी से तलाक और बेटी की जुदाई ने उन्हें तन्हा कर दिया था.
दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में पले-बढ़े मुकुल देव की शादी शिल्पा देव से हुई थी, लेकिन 2005 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
एक्टर की वाइफ शिल्पा ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर रहती हैं और उनकी शादी क्यों टूटी, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है.
शादी से उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम सिया है. पत्नी से तलाक के बाद एक्टर की बेटी भी उनसे दूर हो गई.
पत्नी से तलाक और बेटी से जुदा होने के बाद वो अंदर ही अंदर टूट गए थे. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह ने कहा कि मुकुल अकेलेपन से परेशान थे.
अकेलेपन के कारण उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. तलाक से पहले मुकुल अपने माता-पिता के निधन को लेकर सदमे में थे.
एक्टर अपने भाई राहुल देव संग स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि मुकुल माता-पिता के निधन और पत्नी-बेटी से दूर होने के बाद तन्हाई में डूबते चले गए.
इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट भी भविष्य की परेशानियों को लेकर थी. मुकुल देव के आखिरी पल कैसे बीते ये रहस्य उनके साथ ही दफन हो गया है.
उनके करियर की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार 2022 में 'अंत द एंड' फिल्म में देखा गया था. उनकी आखिरी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.