मेरे बेटे का गॉडफादर है ये सुपरस्टार, मुकेश-नीता अंबानी ने किया ऐलान, जानें कौन है वो?

8 Mar 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

अनंत अंबानी का गॉडफादर कौन? 

प्री-वेडिंग बैश से अंबानी परिवार का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश और नीता अंबानी छोटे बेटे अनंत के गॉडफादर के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

जामनगर में हुए इस जश्न में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी से अनंत के गॉडफादर को बुलाने के लिए कहते हैं.

स्टेज पर माइक लेकर मुकेश अंबानी कहते हैं- अनंत जब छोटा था तब से उनके एक गॉडफादर हैं.

'अभी मैं नीता से कहता हूं कि जो अनंत के गॉडफादर हैं, उनको स्टेज पर बुलाएं.' इसके बाद नीता अंबानी मुस्कुराते हुए कहती हैं कि 'गॉडफादर स्टेज पर आइये.'

जिस वक्त मुकेश और नीता अंबानी ने बेटे के गॉडफादर का ऐलान किया, उस वक्त हर कोई इसी सोच में था कि आखिर वो स्पेशल शख्स है कौन.

इसके बाद मंच पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एंट्री होती है. मुकेश और नीता अंबानी शाहरुख को प्यार से गले लगाते हैं. 

वहीं अनंत और राधिका मुस्कुरा कर तालियों के साथ किंग खान का वेलकम करते हैं.

बता दें कि प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान शाहरुख ने अनंत की तारीफ करते हुए कहा कि वो बचपन से ही काफी मेहनती रहे हैं. बचपन से ही उन्हें पैसों को सही जगह इंवेस्ट करना आता है.